हजारीबाग नगर निगम कार्यालय में आगजनी की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. शुरुआती दौर में अंदेशा लगाया गया था कि किसी व्यक्ति के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज भी पदाधिकारियों के द्वारा खंगाला गया है. एक बार फिर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
हजारीबाग: नगर निगम कार्यालय में आगजनी की घटना को लेकर जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हजारीबाग सदर एसडीपीओ कमल किशोर, कोर्रा थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
31 जुलाई को नगर निगम में भीषण आग लगी थी, जिसमें सभाकक्ष पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया था. इस सभाकक्ष का निर्माण महज छह महीने पहले हुआ था. लगभग तीस लाख रुपए की लागत से सभाकक्ष बनाया गया था. ऐसे में सभाकक्ष के आग लगने की घटना की जांच पुलिस कर रही है. शुरुआती दौर में अंदेशा लगाया गया था कि किसी व्यक्ति के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज भी पदाधिकारियों के द्वारा खंगाला गया है. एक बार फिर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रहे हैं. जांच करने आए पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक दौर में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने नहीं आई है. ऐसा प्रतीत हुआ है कि यह घटना है. फिर भी हम लोग पुनः जांच करने के लिए आए हैं ताकि कहीं चूक न रह जाए.
सम्बंधित समाचार
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग
ग्यारह अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुँचे जमशेदपुर, महाघेराव की सफलता के निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा, 11 को जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, कहा- झारखंडवासियों के दिलों में टाइगर हमेशा जिंदा है और रहेगा