झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नगर निगम का दावा प्लानिंग के तहत साफ-सफाई, होगा सफाई कार्यों का एसेसमेंट

सरायकेला में आदित्यपुर नगर निगम पूरे निगम क्षेत्र में विशेष प्लानिंग के तहत साफ-सफाई अभियान चलाने का दावा कर रहा है. इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर जमे कूड़ा कचड़े को पहले हटाया जाएगा. इसके बाद गली-मोहल्लों के अंदर यह अभियान चलाया जाएगा.

सरायकेला: जिले का आदित्यपुर नगर निगम पूरे निगम क्षेत्र में विशेष प्लानिंग के तहत साफ-सफाई अभियान चलाए जाने का दावा कर रहा है. नगर निगम में नए पदस्थापित अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने कार्यों का बंटवारा कर विशेष टीम साफ-सफाई अभियान के लिए गठित किए जाने की बात कही है. वहीं, नगर निगम कार्यालय साफ सफाई कार्यों को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किए जाने की योजना बनाया जा रहा है.
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के बाद साफ-सफाई अभियान को भी गति प्रदान की जाएगी . इसके साथ ही बताया कि नगर निगम में कार्यरत सिटी मैनेजर और इंजीनियरिंग सेक्शन के साथ मिलकर साफ-सफाई कार्यों का खाका तैयार किया गया है, जिस पर जल्द कार्य शुरू होगा. वहीं, शहर के प्रमुख स्थानों पर जमे कूड़ा कचड़े को पहले हटाया जाएगा, जिसके बाद गली-मोहल्लों के अंदर अभियान चलाए जाएंगे. अपर नगर आयुक्त ने बताया है कि गली मोहल्लों की सड़कों और गलियों की अलग से नंबरिंग की जाएगी. साथ ही विशेष प्लानिंग के तहत निगम क्षेत्र के सभी गलियों नालियों समेत कचरा फेंकने वाले स्पॉट का सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है
स्पेशल ड्राइव के तहत निगम क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की कवायद शुरू किए जाने का दावा किया गया है. अपर नगर आयुक्त ने बताया है कि गठित टीम द्वारा सर्वेक्षण किए जाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर मैंन पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर को और डेवलप किया जाएगा. निगम क्षेत्र में बंद पड़े डोर टू डोर कचड़ा उठाओ योजना को भी जल्द शुरू किया जाएगा. इसके अलावा निगम साफ सफाई अभियान में प्रयुक्त में आने वाले सभी खराब पड़े वाहन मशीनरी को भी दुरुस्त किया जाएगा. स्पेशल ड्राइव के तहत निगम क्षेत्र के सभी वार्ड के लिए एक सुपरवाइजर बनाए जाएंगे. इसके अलावा 10 वार्ड मिलाकर एक जोनल सुपरवाइजर को भी कार्यभार सौंपा जाएगा, ताकि प्लानिंग के तहत निरंतर सफाई प्रक्रिया चलती रहे.