झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नेतृत्व एवं प्रशासनिक क्षमता वृद्धि पर महिला पंचायत प्रतिनिधियों की फॉलोअप बैठक ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का संकल्प

नेतृत्व एवं प्रशासनिक क्षमता वृद्धि पर महिला पंचायत प्रतिनिधियों की फॉलोअप बैठक ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का संकल्प

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन )द्वारा कॉमिक रिलीफ कार्यक्रम के तहत महिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ फॉलोअप मीटिंग की गई, जिसका विषय है नेतृत्व एवं प्रशासनिक क्षमता वृद्धि। युवा सदस्य अंजना देवगम ने बताया कि महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें समझना पड़ेगा विशेषकर उन लोगों के लिए काम करना चाहिए जिनके पास संसाधन नहीं है जिनके साथ बहुत हिंसा और भेदभाव होता है जैसे बहुत पिछड़े वर्ग की महिलाएं एकल महिलाएं, विकलांग महिलाओं तक संसाधन पहुंचाने चाहिए। संगठित होना सशक्तिकरण और बदलाव के लिए बहुत जरूरी है, इससे सत्ता पर दबाव बनता है और या उपेक्षित समूह को सुरक्षा व हक दिलाने का एक जरिया है । महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत में महिलाओं की भूमिका व जिम्मेदारियां और ग्राम पंचायत की भूमिका व काम पर बात की ।उन्होंने कहा महिलाओं के लिए पंचायत का हिस्सा होना बहुत जरूरी है ,जिससे से वे महिलाओं और लड़कियों के मुद्दों को पंचायत में उठा सके। उन्होंने चिन्हित किया कि किस तरह की हिंसा महिलाओं लड़कियों और विकलांग महिलाओं के साथ हो रही है जिस पर एकत्रित होकर पहल करने की जरूरत है समाज और पुरुष महिलाओं को हमेशा पीछे रखना चाहते हैं, लेकिन हमें बदलाव लाने की पहल करनी है ।हम सभी महिलाओं को संगठित होकर ग्राम सभा में महिला सभा में अपनी भागीदारी बढ़ानी है जिससे लड़कियों और महिलाओं के मुद्दों को रख सके और अपने अधिकारों को सुरक्षित कर सके । इस बैठक में पोटका प्रखंड के विभिन्न पंचायत की महिला प्रतिनिधि शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग किया ।