सरायकेला जिले के चावलीबासा नेशनल हाईवे-33 किनारे माओवादी संगठन के नाम पर पोस्टर लगाए गए. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.
सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चावलीबासा नेशनल हाईवे-33 किनारे भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर पोस्टर लगाए जाने का एक मामला सामने आया है. शनिवार सुबह चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चावलीबासा एनएच-33 किनारे माओवादी संगठन द्वारा पोस्टर लगाकर 2 सितंबर और 8 दिसंबर को पालजोर की बीसवीं वर्षगांठ के तैयारी किए जाने की बात कही गई है.
एनएच 33 स्थित यात्री शेड के पास झाबरी गांव में आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे लाल रंग के कपड़े से बना हुआ पोस्टर देखा, जिस पर माओवादी संगठन के बीसवीं वर्षगांठ का जिक्र किया गया है.
इधर इस घटना की जानकारी होने के बाद फौरन चौका पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर माओवादी संगठनों के नाम से लगाए गए बैनर को जब्त किया गया है. इससे पूर्व लगातार माओवादी संगठन के नाम पर भी जिले के कई क्षेत्रों में कृषि विधायक विरोध संबंधित परिचय साटे गए थे, हालांकि चांडिल अनुमंडल पुलिस द्वारा पोस्टर या परचे लगाए जाने संबंधी के पुष्टि नहीं की गई है.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया