झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर रेणुका हलधर को पूर्व विधायक कुणाल ने किया सम्मानित

जादूगोड़ा के यूसीआईएल कॉलोनी निवासी मेधावी छात्रा और नीट परीक्षा में जिला में सर्वश्रेष्ठ रैंक लाने वाली रेणुका हलधर को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षांडगी ने गुलदस्ता और आला देकर सम्मानित किया। रेणुका ने 720 में 677 नंबर लाकर देश में 771 वाँ रैंक हासिल किया है । उनके पिता अजीत हलधर यूसीआईएल के माइनिंग सेक्शन में टिंबरिंग सहायक के रूप में कार्यरत हैं। माता सिप्रा हलधर गृहिणी हैं। रेणुका ने मेडिकल कोचिंग कोटा में की थी। कुणाल षाड़ंगी ने रेणुका को पूरे ज़िले का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और बिल्कुल साधारण पृष्ठभूमि से आकर इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता का भी आभार जताया।रेणुका एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद हृदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहती है। अपने जीवन का पहला आला पाकर रेणुका बहुत खुश हुई। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रेणुका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और विश्वास जताया कि वह ज़रूर निःस्वार्थ रूप से जनता की सेवा करेंगी। साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप पुरण, संजय सिंह, तारक नाथ डे, पुष्पराज, मृणमय पंडित और विक्रम साव उपस्थित थे।