झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नए मतदाताओं को हर हाल में जोड़ने का प्रयास करेंगे

लखीसराय,अजय कुमार। सदर प्रखंड के आत्मा के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनूपमा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मतदाताओं को चुनाव से पहले जागरूक कर अपने आस-पास व लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने व मृतकों का नाम हटाने का अभियान चलाकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को हर हाल में जोड़ने का प्रयास करेंगे जो महिलाएं विवाह कर आई है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया । साथ ही वैसे लोगों अन्य जगह पर रह कर दूसरा कार्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं । वैसे पर भी निगाह रखने का निर्देश दिया। किसी भी हालत में फर्जी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में अंकित ना हो पाए ।।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में एक भी घर ऐसा ना बचे जिनका नाम मतदाता सूची में ना हो । जागरूक कर उन लोगों को अवश्य नाम जुड़वा दें। बैठक में सीडीपीओ आभा कुमारी केयर प्रतिनिधी शाहिद जिला समन्वयक मधुबाला कुमारी प्रखंड समन्वयक पूजा कुमारी प्रखंड परी सहायक सतीश कुमार सभी महिला प्रवेशिका वह आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़े सेविकाओं को भी सत प्रतिशत जागरूक करने का निर्देश दिया गया।