नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी की पहल से वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक, स्मार्ट स्टिक पाकर खुश हुए दिव्यांग।*
जमशेदपुर – मानगो आजाद नगर हलधर महतो कॉलोनी निवासी अनुनय श्याम कमल को ग्लूकोमा बीमारी के कारण आंखों का नस सुख गया है जिसके कारण आंखों की रोशनी चली गई, जिसके बाद से वे देख पाने में असमर्थ हैं। उनके परिवार ने समाजसेवी चंचल भाटिया से संपर्क कर समस्या बताई। चंचल भाटिया ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर अनुनय श्याम कमल को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया।
स्मार्ट स्टिक मिलने से अब उनका जीवन आसान बनेगा। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। अनुनय श्याम कमल ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे भूला नहीं जा सकता है इस मौके पर समाजसेवी चंचल भाटिया, समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे
सम्बंधित समाचार
पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने पर स्थानीयों ने जताया विरोध
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस के दिल के करीब है स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’
पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन- आदित्यपुर शाखा ने अनिल अग्रवाल (गैलेक्सी हाइड्रोलिक्स) के सौजन्य से आज अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए, आरआईटी मोड़, आदित्यपुर के पास आने- जाने वाले करीबन 2000 राहगीरों के बीच चना, शीतल पेय जल एवं शर्बत का वितरण किया