झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नागरिक सुविधा मंच झारखंड के संयोजक शशी कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में आज एक संचालन समिति का गठन हुआ

नागरिक सुविधा मंच झारखंड के संयोजक शशी कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में आज एक संचालन समिति का गठन हुआ जिसमें मुख्य रुप से नागरिक सुविधा मंच झारखंड के मुख्य संरक्षक अभय सिंह उपस्थित थे

नागरिक सुविधा मंच एक गैर राजनीतिक दल होगा जो सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा ।जनहित के सवाल पर सबो को अपने साथ जोड़ कर भारत माता के लिए समर्पित होगा ।दलित पिछड़ों के लिए आवाज बनेगा हर बस्ती, हर मोहल्ले में समिति का गठन होगा।
प्रथम चरण में समिति के नागरिक सुविधा मंच के संचालन समिति में मुख्य संरक्षक अभय सिंह संयोजक शशि कुमार मिश्र सहसंयोजक सत्येंद्र पासवान ,कमलेश सिंह, ताराचंद्र कालिंदी, राहुल सिंह ,विकास जयसवाल, रीना चौधरी, किशोर ओझा ,सरदार सुरजीत सिंह छित्ते, अमरेंद्र मल्लिक, सुमित श्रीवास्तव, मनीष पांडेय भूषण दीक्षित,खुशी ओझा,दिलीप पोद्दार, शिशिर कॉल

मार्गदर्शक मंडल में शिक्षा जगत के डॉक्टर डी पी शुक्ला,अशोक सिंह अधिवक्ता , अशोक कुमार अधिवक्ता, लल्लन चौहान, चंद्रशेखर मिश्रा , हलधर नारायण साह, अमरजीत सिंह राजा, रविंद्र मिश्रा, पप्पू सिंह, सूर्य कांत झा , राम नगीना यादव, गंगा प्रसाद साहू,
मीडिया सेल संयोजक रविकांत भोजपुरिया
सोशल मीडिया
संयोजक श्री समर झा सह संयोजक दुर्गेश कुमार , अंकित शुक्ला
नागरिक सुविधा मंच झारखंड अब इन्हीं के नेतृत्व में काम करेंगी एवं साथ ही थाना स्तर में भी समिति का गठन होगा और लोगों के मनोभाव को लेकर नागरिक सुविधा मंच आगे कार्य करने के लिए तत्पर तैयार रहेगा उक्त जानकारी शशी कुमार मिश्रा संयोजक नागरिक सुविधा मंच झारखंड ने दी है