दिल्ली पुलिस ने पश्चिम विहार इलाके में बारह वर्ष की लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में कृष्ण नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में बारह वर्ष की बच्ची के साथ रेप और हत्या की कोशिश करने वाले एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी का नाम कृष्ण बताया जा रहा है, जिस पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं,इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए जॉइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि जिस तरह से घटना हुई है, वो मानवता को शर्मसार करने वाली थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जिले के डीसीपी डॉ. कोन के नेतृत्व में 20 टीमों का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी चेक किए और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जॉइंट सीपी ने कहा कि आरोपी का नाम कृष्ण है और उसकी उम्र 33 साल है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है
पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश और चोरी के मामले हैं. बता दें कि इस घटना के बाद से बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बच्ची के परिजन से मुलाकात की थी. वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी इस मामले को लेकर दिल्ली के सीएम और दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है
सम्बंधित समाचार
ग्यारह अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुँचे जमशेदपुर, महाघेराव की सफलता के निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा, 11 को जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, कहा- झारखंडवासियों के दिलों में टाइगर हमेशा जिंदा है और रहेगा
जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस, साकची जिला भाजपा कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन का हुआ लाइव प्रसारण, आमजनों के बीच किया गया लड्डू वितरण