झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में जीपीडीपी 2023-24 को लेकर मुखियाओं के साथ प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में जीपीडीपी 2023-24 को लेकर मुखियाओं के साथ प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया की जीपीडीपी का मतलब सबकी योजना सबका विकास करना है। उन्होंने बताया कि पहले सरकार योजना बनाती थी, उसे पंचायत में पूर्ण किया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब योजना पंचायत की आम सभा और ग्राम में पारित होगा। उसे सरकार के पास भेजा जाएगा। इस योजना को सरकार संबंधित विभाग को भेज देगी। अब विभाग उसका निर्माण कराएगा। जिस किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास, सोलर लाइट, पंचायत सरकार भवन, प्राथमिक विद्यालय, सड़क, तालाब, पंचायत संबंधी सभी योजनाएं जिससे अधिक से अधिक लोगों का विकास हो। वह व्यक्ति आम सभा और ग्राम सभा में अपनी मांग रख सकता है। उस व्यक्ति की मांग को योजना में शामिल कर ली जाएगी। उसे सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा। सरकार उस योजना को संबंधित विभाग को भेजकर उस कार्य को पूर्ण कराएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत की क्या जरूरत है? वहां के लोग यह तय करेंगे कि उन्हें क्या चाहिए? उनके हिसाब से पंचायत का विकास होगा। इसलिए अपने पंचायत में ग्राम सभा करके सभी प्रकार के योजना को ले।
उत्तरी ईचड़ा पंचायत के मुखिया मनजीत सिंह ने कहा कि योजना को सरकार ने लागू करके बहुत अच्छा काम किया है। क्योंकि पंचायत को क्या चाहिए? यह वहां के लोग जानते है न कि सरकार जानती है। तभी पंचायत का संपूर्ण विकास होगा। मुर्गाघुटू पंचायत के मुखिया मुचीराम हांसदा ने कहा कि सरकार ने लोगों की आवश्यकताओं को समझा। तभी सभी के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) योजना लाई है। पंचायती राज में लोगों की जरूरतों का ध्यान रखकर सरकार ने बहुत ही बेमिसाल काम किया है। मौके पर अन्य पंचायत के मुखिया ने भी संबोधित किया।
साथ ही आज मुसाबनी प्रखंड सभागार प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित सभी सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया। बीडीओ ने कहा कि बाल विवाह अपराध है इसे रोकने हेतु पंचायत, ग्राम स्तर एवं प्रत्येक टोला पर जागरूकता फैलाए ताकि आम जनता तक जागरूकता पहुँचे तथा बाल विवाह होने से रोका जा सके। साथ ही पंचायत स्तर पर इस संबंध में ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन करते हुए जागरूक करना चाहेंगे।
*==============================*