मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा आज धोबनी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया
मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वयन योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मनरेगा अधिनियमों का पालन करते हुए कार्य को पूरा किया जा रहा है इससे काफी संतुष्ट दिखे। पदाधिकारी द्वारा कान्दा मुर्मू, श्याम चरण मुर्मू के जमीन में मेढ़बन्दीकरण योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लाभुक से योजना में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की गई और संबंधित ग्राम रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया । शिबू माहली एवं बिरेन सामद के जमीन पर बकरी शेड का निरीक्षण किया गया। उक्त लाभुकों द्वारा सभी नियमों का पालन करते हुए कार्य को पूरा करते देख काफी प्रभावित हुए और लाभुक से ससमय मजदूरी का भुगतान हो रही है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त कि गई।
आवास योजना अन्तर्गत भीमराव अम्बेडकर आवास योजना का निरीक्षण किया गया। सुगी मुर्मू एवं जानकी जाबक के जमीन पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाभुक द्वारा ससमय कार्य को पूरा नहीं कर रहे है इस पर लाभुकों की परेशानी के बारे में पुछा गया और उनके परेशानी सुनकर पदाधिकारी द्वारा संबंधित पंचायत सचिव एवं मुखिया को पन्द्रह दिनों के अन्दर आवास को पुरा करने का निर्देश दिया गया साथ ही कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया कि किस परिस्थिति में आवास बनने में विंलब हो रही है। वहीं पन्द्रहवें वित्त आयोग से निर्माण हो रहे नाली का भी निरीक्षण किया गया और कार्य संतोषजन नहीं रहने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्टीकरण की मांग की गई। निरीक्षण के दौरान पास के ऑगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया और बच्चों को सेविकाओं द्वारा सिखाया गया गुर्णों कि जांच की गई और बच्चों को पौष्टिक आहर मिल रही है कि नहीं इसकी जांच की गई इस मौके पर कनीय अभियंता शीतल महापात्रा, ग्राम रोजगार सेवक बिमल महतो, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
*==============================*
सम्बंधित समाचार
ग्राम स्वराज पोर्टल में चेकर एवं मेकर लॉगीन पर की जाने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया
सुनील कुमार दे ने महातीर्थ मुक्तेश्वर धाम पुस्तक लिखना शुरू किया आज की बैठक में पुस्तक का अंतिम रूप दिया गया पुस्तक का विमोचन आगामी महालया के दिन की जायेगी
बिरसानगर में बच्चों ने सीखी सरस्वती माँ की स्केच बनाने की आर्ट पेंटर नीतू दूबे ने दिया प्रशिक्षण