झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की गई

मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की गई बैठक में सर्वप्रथम एनएफएसए के तहत खाद्य वितरण ,ग्रीन राशन कार्ड धारी का खाद्य वितरण, नमक वितरण, धोती साड़ी लूंगी का वितरण आदि के बारे में समीक्षा की गई। सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को यह निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत जो भी संपन्न लाभुक है, जो गलत तरीके से राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं ,उनको चिन्हित कर उनका नाम कार्यालय में मुहैया कराया जाए। मृत राशन कार्ड धारियों का नाम काटा जाना है। जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने संबंधित जन प्रतिनिधियों से संबंध स्थापित करके लाभुकों की समस्याओं का निदान त्वरित गति से करें तथा उन्हें ऑनलाइन कराने में प्रज्ञा केंद्र ले जाकर मदद करें। इसके अतिरिक्त विगत 12 से 6 माह से राशन उठाव नहीं करने वाले का राशनकार्ड की संख्या की सूची बनाने का निर्देश दी गई, राशन कार्ड से आधार कार्ड प्रविष्ट नहीं करने वाले कार्ड धारियों को चिहिन्त करके उनका कार्ड को आधार कार्ड से प्रविष्ट करने का निर्देश दी गई। राशन कार्ड में मोबाईल एवं बैंक खाता की प्रविष्ट कितना बाकि है उसकी संख्या दो दिनों के अन्दर प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दी गई। राशन का उठाव एवं वितरण संबंधित समीक्षा की गई एवं जिन दुकानों मे 95 प्रतिशत से कम है उनका जांच करने का निर्देश दिया गया बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर स्पष्टीकरण करने हेतु कहा गया
*=============================*