झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं को लेकर बैठक किया गया

जमशेदपुर- मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं को लेकर बैठक किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि मानव दिवस का सृजन अधिक से अधिक किया जाना है पुराने योजना को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना है, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत स्वीकृत लाभुकों को पशु सेड निर्माण हेतु निर्देश दिया गया था जिसका समीक्षा किया गया। साथ ही मनरेगा के तहत योजनाओं को पन्द्रहवें वित्त आयोग से अभिसरण किया गया है वैसे योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में वैसे पंचायत के ग्राम रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण किया गया जिन पंचायतों में कम योजना संचालित हो रही है और मानव दिवस सृजन नहीं कर पा रहे हैं उन्हे एक सप्ताह के अन्दर मानव सृजन करने का निर्देश दिया गया और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश श्रीवास्ताव को उन पंचायतों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया जिन पंचायतों में कम योजना चल रही है जिस कारण मानव दिवस सृजन नहीं हो पा रही है। इसके अतिरिक्त पुराने योजनाओं को लाभुकों एवं ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा सत्यापित करने के बाद बंद करवाने का निर्देश दी गई। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।
*=============================*