झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक

झारखंड में हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन ने सभी विभागों की समीक्षा शुरू कर दी है. इसके साथ ही सीएम सत्तारूढ़ पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे
रांची: 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार को एक वर्ष पूरे हो जाएंगे. जाहिर सी बात है कि एक वर्ष पूरे होने पर सरकार के कामकाज का आंकलन होगा. विशेषकर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा, सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सरकार भी इस बात को समझ रही है. लिहाजा मुख्यमंत्री ने विभागों की समीक्षा भी शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 दिसंबर को सत्तारूढ़ दल के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक बीएनआर होटल में बैठक होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी विधायकों से जनता का फीडबैक लेंगे. विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी. सभी मंत्री और विधायकों के साथ डिनर करने का भी कार्यक्रम है
इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. इस बैठक के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ दलों की एकता दिखाने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री बखूबी समझते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा का शानदार परफॉर्मेंस रहा था, लेकिन झारखंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की दाल नहीं गली. इससे साफ है कि वर्तमान सरकार के प्रति जनता की अपेक्षाएं बढ़ी हैं. ऊपर से कोरोना संक्रमण के कारण मार्च महीने से विकास कार्य प्रभावित है
लिहाजा, 4 दिसंबर की प्रस्तावित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अपने विधायकों के जरिए सरकार की कार्य योजना जनता तक प्रेषित कराने की कोशिश करेंगे, साथ ही लगातार आक्रामक हो रही भाजपा को काउंटर करने के लिए विधायकों को टिप्स दे सकते हैं.