झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री को डाक्टर सोम नाथ आर्या ने पुस्तक भेंट की

मुख्यमंत्री आवास में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को वरीय पत्रकार एवं लेखक डॉ० सोमनाथ आर्या ने मलूटी मंदिर से संबंधित पुस्तक भेंट की।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी कल्याण योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने के लिए जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी) के गठन का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजा है। उक्त परिषद में मुख्यमंत्री अध्यक्ष, मंत्री, जनजातीय कल्याण पदेन उपाध्यक्ष, सोलह विधायक सदस्य, परिषद में चार नामित सदस्य एवं एक विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। परिषद द्वारा राज्य में अनुसूचित जनजातियों के कल्याण और उन्नति से संबंधित योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।