रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होंने मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया।
मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद स्थल पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी झंडोत्तोलन किया। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराया।
सम्बंधित समाचार
कोल्हान प्रमंडलीय बैठक से मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, कोल्हान के दो लोकसभा सीट एवं 14 विधानसभा सीट पर तैयार हुआ विजयी प्लान, 11 अप्रैल को रांची में हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा करेगी हल्ला बोल
वीणापाणि पाठशाला बारीडीह में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई. विधायक सरयू राय ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया.
प्रकृति के महापर्व सरहूल के अवसर पर विभिन्न समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सरयू राय एवं भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव.