झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मरा मवेशी फेंकने पर विवाद, आरोपी की जमकर धुनाई

गिरिडीह के बनियाडीह पहाड़ी में खुले में मरा हुआ मवेशी फेंकने से फैल रही दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. लोग इससे काफी नाराज थे. मंगलवार की शाम जब कुछ व्यक्ति मरा मवेशी फेंकने पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने सभी को घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह पहाड़ी में खुले में मरा हुआ मवेशी फेंकना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. इससे नाराज ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि, समय पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया, जिससे उसकी जान बची.
गिरिडीह में खुले में मरा हुआ मवेशी फेंकने से फैल रही दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. लोग इससे काफी नाराज थे. मंगलवार की शाम जब कुछ व्यक्ति मरा मवेशी फेंकने पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने सभी को घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि सूचना पाकर तुरंत मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से बनियाडीह पहाड़ी के समीप मरे हुए मवेशी फेंके जा रहे हैं. इससे काफी दुर्गंध भी फैल रही है. लोगों को यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मवेशी फेंकने वाले को पकड़ने की योजना बनायी
इस बीच मंगलवार की शाम अंधेरा होने पर एक मालवाहक पहुंचा और उससे मरा हुआ मवेशी पहाड़ी के पास झाड़ियों में फेंक दिया. इस बीच ग्रामीण पहुंचे और व्यवसायी और उसके लोगों की पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी आरएम ठाकुर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया, साथ ही मवेशी फेंकने वाले व्यवसायी को चेतावनी देते हुए कहा कि मवेशी की मौत के बाद उसे जमीन के अंदर गाड़े. इस तरह खुले में फेंकने पर कार्रवाई की जाएगी.