झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए नि:शुल्क जिला स्तरीय शिविर का आयोजन

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में 31 अक्टूबर से नि:शुल्क जिला स्तरीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की पहल पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के सहयोग से भारत सरकार के राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तह्त निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर (मोतियाबिन्द ऑपरेशन) का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सुश्री स्मिता नागेशिया, परीक्ष्यमान उप-समाहर्ता, पूर्वी सिंहभूम, सम्पर्क संख्या- 8709639832 को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने प्रखंड अंतर्गत प्रखंड स्तर से जन प्रतिनिधियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से मोतियाबिन्द से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर राम मनोहर लोहिया संस्थान, डी0बी0 रोड,बागबेड़ा में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने हेतु समुचित रूप से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान कोविड-19 सम्बन्धी मानक दिशा-निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करेंगे ।