झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मनायी गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा पार्टी उनके सपने को कर रही साकार

रांची में बीजेपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संस्कार, कार्यपद्धती, मार्गदर्शन को याद किया.

रांचीः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संस्कार, कार्यपद्धती, मार्गदर्शन को स्मरण करना आवश्यक है. राष्ट्रीय एकात्म मानववाद का दर्शन कराने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने नर सेवा नारायण सेवा का भाव दिया था, जिसमें गरीब, दलित, आदिवासी की सेवा करना शामिल है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद अंत्योदय और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने का काम किया है. गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान योजना समेत कई योजनाएं चला रही है.
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का किसानों की बेहतरी सपना था. वह किसान को भारत की आत्मा मानते थे, लेकिन कृषि के क्षेत्र में आजादी के बाद किसानों की स्थिति बद से बदतर होती चली गई. किसानों की उपज बढ़ी लेकिन आमदनी नहीं बढ़ी, इसलिए भाजपा ने स्वामी रामनाथन कमेटी के सिफारिशों को मानते हुए कृषि सुधार विधेयक लाया है ताकि किसानों की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक स्थिति बेहतर हो. इसके साथ ही श्रमिक के क्षेत्र में उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए आर्थिक उन्नति के लिए, रोजगार गारंटी के लिए, स्किल डेवलपमेंट का प्रावधान करने जा रही है.
वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में है, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. सरकार चहुंओर विफल साबित हुई है, ऐसे में जनता को सावधान करना हमारी जिम्मेवारी है. जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर, दुमका, हजारीबाग, पलामू समेत कई जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदलाय उपाध्याय की जंयती पर उन्हें याद किया.