झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मिशन प्राणवायुः जमशेदपुर से 160 टन ऑक्सीजन गुवाहाटी और आंध्रप्रदेश के लिए रवाना

मिशन प्राणवायुः जमशेदपुर से 160 टन ऑक्सीजन गुवाहाटी और आंध्रप्रदेश के लिए रवाना

कोराना काल में लगातार जमशेदपुर से दूसरे राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई जारी है. शुक्रवार को भी 23वें चरण में आंध्रप्रदेश और गुवाहाटी के लिए प्राणवायु भेजी गयी. कुल 160 टन ऑक्सीजन भेजा गया.
जमशेदपुर: कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों के इलाज के लिये जमशेदपुर रेलमार्ग से तेईसवें चरण में आंध्रप्रदेश और गुवाहाटी के लिए प्राणवायु भेजी गई है. जीवन रक्षक ट्रेन से आरपीएफ की निगरानी में 160 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया
साउथ ईस्टर्न जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर गुड्स यार्ड से शुक्रवार के दिन रेलमार्ग से तेईसवें चरण में आंध्रप्रदेश और गुवाहाटी के लिए मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया. बता दें कि बर्मामाइंस लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन भेजा गया है.
शुक्रवार को जीवन रक्षक ट्रेन से आरपीएफ की निगरानी में पहली खेप में 20 टन की क्षमता वाले 4 टैंक में 80 टन मेडिकल ऑक्सीजन गुवाहाटी के लिए भेजा गया, जबकि दूसरी खेप में 20 टन की क्षमता वाले 4 टैंक से 80 टन मेडिकल ऑक्सीजन आंध्रप्रदेश के लिए रवाना किया गया. कुल 160 टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया है.