मिनी पंजाब लाइन होटल के मालिक पर जानलेवा हमला नौ हजार रुपयों की लूट
जमशेदपुर : एमजीएम थानान्तर्गत एन एच-33 पर बालिगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल के मालिक कुणाल सिंह कपूर को छह युवकों ने आज होटल हिल प्वाइंट के सामने जानलेवा हमला किया. बेल्ट हॉकी एवं लोहे के चैन से लैस हमलावरों ने कुणाल सिंह की बुरी तरह पिटाई की और सामान खरीदने के लिए रखे नौ हजार रुपए भी लूट लिए. कुणाल सिंह ने पुलिस के समक्ष तीन लड़कों की पहचान का दावा किया है. जिसमें एक लड़का सोनू कुमार, दूसरा अमन रोशन और तीसरा सुमन सम्राट सिंह है. जबकि तीन अन्य की वह पहचान नहीं कर पाया. कुणाल सिंह का कहना है कि वह होटल का सामान खरीदने हिलव्यू कॉलोनी के आगे स्थित रिलायंस मार्ट जा रहे थे. तभी रास्ते में ही यह घटना हुई है. पुलिस को दिए बयान में कुणाल सिंह ने बताया कि जिन लड़कों की वह पहचान किया है वे लोग कुछ दिन पहले उसके मिनी होटल पंजाब में आए थे और शराब पीने के लिए जगह की मांग किया था. लेकिन मैंने उन्हें शराब पीने के लिए जगह देने से मना कर दिया था. इस बात पर उन लोगों ने हमारे साथ गाली गलौज की और धमकी दिया था. इस संबंध में एमजीएम थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वही भाजपा नेता विकास सिंह से भी कुणाल सिंह ने संपर्क कर आपबीती सुनाई है. विकास सिंह ने इस मामले को लेकर थाना प्रभारी एमजीएम से बात की और हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा