जमशेदपुर : राष्ट्रीय नारायणी सेना वीरांगना वाहिनी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रंजू झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र आज सिंहभूम पूर्वी उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया । मांग पत्र में कहा गया है कि महिला सुरक्षा एवं लव-जिहाद के प्रति सख्त कानून बनाने की मांग है। मांग पत्र में कहा गया है कि भारत में महिलाओं को निरंतर यातनाएं सहन करनी पड़ रही है , भारत के हरेक प्रांत में महिलाओं के अस्तित्व तथा अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है जबकि भारत में नारियों को पुज्नीय माना गया है । आज वही नारी अपने घर,समाज एवं देश में डर -डर कर रही है । कोई भी व्यक्ति अपना नाम और धर्म बदलकर बहनों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और धर्म परिवर्तन के नाम पर महिलाओं की हत्या कर दी जा रही है। मांग पत्र में कहा गया है कि महिलाओं के साथ घृणित ,कुकृत्य कार्य करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कानून बनाने का प्रावधान कर उन दोषियों को फांसी की सजा दी जाए ।इस प्रतिनिधिमंडल में सरिता कुमारी, सुनीता सिंह, शिखा शर्मा,के सूर्या कुमारी, भारती, नीलिमा शर्मा एवं रीति झा सहित कई अन्य लोग शामिल थे
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया