महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो -डॉ परितोष सिंह आदिवासी यंग बॉयज कमिटी द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान
जमशेदपुर – आदिवासी यंग बॉयज कमिटी द्वारा आज रामपुर गिट्टीमशीन,छोटगोविंदपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह उपस्थित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया एवं समाज में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले महिला समूहों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया बहनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष- राजबानसिंह, उपाध्यक्ष – रामकिशन सुंडी,सचिव- रवि लोहार, उपसचिव – बीरबल सोय और कोषाध्यक्ष- विकास बहादुर,उप कोषाध्यक्ष – अमित कालुंडिया और सभी कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
कांड्रा बाजार में स्थित बड़ा बजरंगवाली मंदिर में चैती पूजा नवरात्रा की शुरुआत सैकड़ों की संख्या मे महिला कुंवारी कन्या द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
एक्सएलआरआइ में जुटेंगे देश और दुनिया के दिग्गज, सप्लाइ चेन मैनेजमेंट पर होगा मंथन
जिला स्तरीय संगठनात्मक सशक्तिकरण की बैठक जिला स्तरीय संगठनात्मक सशक्तिकरण की बैठक सुरदा मुसाबनी प्रखण्ड के अन्तर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय संगठनात्मक सशक्तिकरण बैठक आज एससीएस-बी वन न्यु टाऊन शिप नियर सेंट्रल स्कूल सुरदा बी टाईप (मुसाबनी) परिसर में आयोजित की गई