झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो -डॉ परितोष सिंह आदिवासी यंग बॉयज कमिटी द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान

महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो -डॉ परितोष सिंह आदिवासी यंग बॉयज कमिटी द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान

जमशेदपुर – आदिवासी यंग बॉयज कमिटी द्वारा आज रामपुर गिट्टीमशीन,छोटगोविंदपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह उपस्थित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया एवं समाज में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले महिला समूहों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया बहनों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष- राजबानसिंह, उपाध्यक्ष – रामकिशन सुंडी,सचिव- रवि लोहार, उपसचिव – बीरबल सोय और कोषाध्यक्ष- विकास बहादुर,उप कोषाध्यक्ष – अमित कालुंडिया और सभी कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।

About Post Author