झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महिला नेतृत्व को नया आयाम दे रही है मुन्नी झा। तेजतर्रार नेतृत्व को मनवा चुकी है लोहा।

गोड्डा: गोड्डा की धरती ने कई ऐसे नेता को जन्म दिया है जिन्होंने आगे चलकर न केवल राज्य का बल्कि पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है। किन्तु बात आधी आबादी की करें तो इसमें हमारी मिथिला की महिलाएं भी पीछे नहीं है। संथाल परगना का गोड्डा की धरती ने जितने पुरुष राजनेताओं को मौका दिया है उतना ही महिला राजनेताओं को भी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि निशि कांत दूबे, प्रदीप यादव, फुरकान अंसारी जैसे नेताओं ने अपनी छाप छोड़ी हैं तो मिथिला की बेटी और गौरवशाली महिला मुन्नी झा जैसी प्रखर महिला नेतृत्व ने भी बड़ी मजबूती के साथ कमान संभालने का काम किया है और अपने वजूद को मिटने नहीं दिया ।हम जो आज जिस महिला की बात करने जा रहे हैं वह मिथिला की महिला लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से क्षेत्र को मजबूत करने वाली प्रखर वक्ता पढ़ी लिखी महिला नेत्री मुन्नी झा की बेहद सौम्य, मृदुभाषी,कर्मठ, एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारों की धनी मुन्नी झा ,विख्यात स्वतंत्रता सेनानी और शहीद सतीश चन्द्र झा (बांका) जिला के परिवार से ताल्लुकात है । जिन्होंने सन 1942 ईं में पटना सचिवालय परिसर पर तिरंगा फहराने के क्रम में अंग्रेजों की गोली खाकर अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। ऐसे वातावरण में बाल्यकाल से ही इनमें राष्ट्र भक्ति एवं समाज सेवा का संस्कार पुष्पित एवं पल्लवित हुआ इनकी शिक्षा-दीक्षा बरौनी फर्टिलाइजर में हुई जहां इनके पिताजी प्रशासनिक अधिकारी थे ।इनका ससूराल पक्ष गोड्डा जिला अन्तर्गत गोरसेडा एवं ताजकिता से ताल्लुकात है ।पति संजीव कुमार झा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं । मुन्नी झा स्वयं भी सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय डिस्टेंट एजुकेशन में एक्जाम आवर्जबर हैं ।इस मिथिला महिला की समाज सेवा एवं कर्मठता को देखते हुए इन्हें कई राष्ट्रीय संगठनों तथा अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन , सैल्यूट तिरंगा भारत तिब्बत सहयोग मंच ने राष्ट्रीय सचिव बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनकी कार्यशौली ने प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाने का काम किया है । इतना ही नहीं कोरोनावायरस काल में एवं पर्यावरण के क्षेत्र में इनके द्बारा किये गये निस्वार्थ पर राष्ट्रीय संगठनों ने उनको सम्मान पत्र देकर नवाजा गया है बात इनके राजनीतिक जीवन की करें तो इनके नेतृत्व कौशल को परखते हुए भाजपा ने इन्हें महिला शाखा की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी। इन्होंने प्रदेश महिला मोर्चा, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ एवं प्रशिक्षण महा अभियान में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है इतना ही नहीं 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा संगठन में इनके योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता है । उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में संगठन ने पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर मैंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और न सिर्फ पार्टी को मजबूती प्रदान की बल्कि लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर लीड भी दिलाया। वहीं मुन्नी झा पूर्व विधानसभा चुनाव में महागामा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी के रूप में इनकी प्रबल दावेदारी रही है ।