झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महिला की तबियत बिगड़ी, फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग  मौत

महिला की तबियत बिगड़ी, फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग  मौत

सऊदी अरेबिया से कश्मीर जा रही एक महिला की मंगलवार को इंडिगो फ्लाइट के भीतर अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर फ्लाइट की राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। महिला को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन एडमिट होने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।

महिला के साथ उसका बेटा भी सफर कर रहा था। उसका कहना है कि उनकी मां को कोई बीमारी नहीं थी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव बेटे को सौंप दिया गया है। घटना के बाद फ्लाइट ने 1 घंटे 25 मिनट पर फिर उड़ान भरी। यह घटना सुबह साढ़े 10 बजे की है।

जम्मू-कश्मीर के अमीनाबाद तरल निवासी मीर मुजफ्फर बिजनेसमैन हैं। वह अपनी मां मिसरा (60 साल) के साथ सऊदी अरेबिया गए थे। उन्होंने अपने देश लौटने के लिए सऊदी अरेबिया से नई दिल्ली से फ्लाइट ली थी। इसके बाद वे नई दिल्ली से श्रीनगर कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए जाते।

मीर ने बताया कि फ्लाइट में उनकी मां मिसरा की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। सीने में तेज दर्द होने लगा। उन्होंने स्टॉफ को पूरी बात बताई तो इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया। इसके बाद फ्लाइट को जोधपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। तत्काल मिसरा को रेजिडेंसी रोड स्थित गोयल अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। बेटे का कहना है कि उनकी मां को कोई बीमारी नहीं थी। खुशी-खुशी यात्रा पर गए थे। लेकिन सोचा नहीं था कि लौटूंगा तो मां की लाश लेकर आऊंगा। बेटा मीर फूट फूटकर रोता रहा। मौके पर मौजूद स्टॉफ ने गाड़ी का इंतजाम करते हुए शव के साथ उनके बेटे को श्रीनगर रवाना किया

 

वीडियो कॉल में प्रेमिका को बनाया गवाह और दे दी जान

धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलखडीह स्थित एक आवास के कमरे में 20 वर्षीय सुमित बाउरी नामक एक युवक ने बीती देर रात अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से मृत युवक के परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है तो वहीं यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक सुमित बाउरी अपनी प्रेमिका से पिछले दस वर्षों से प्यार करता था। पहले की तरह कल भी सुमित अपने घर से खाना खाकर सोने के लिए गोलखडीह वाले आवास में आया था। देर रात तक उसकी अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और सुमित ने फांसी लगा ली। बता दें कि सुमित बाउरी की प्रेमिका का विवाह किसी अन्य लड़के से अगले महीने मार्च में होने वाली थी।

घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची तीसरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस घटना से परिजनों और दोस्तों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी को बीएसएफ जवान ने मार गिराया

पश्चिम बंगाल के नदिया जिला स्थित कृष्णानगर अंतर्गत सीमा चौकी पखिउरा आठ बटालियन के बीएसएफ जवानों ने भारत की सीमा क्षेत्र में अंधेरे और घने केले के बाग का फायदा उठा कर घुसपैठ कर रहे 6 से 7 तस्करों के समूह को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद तस्करों ने जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद आत्मरक्षा में बीएसएफ के जवान ने पंप एक्शन गन से गैर घातक गोला बारूद दागे

जिसके बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गए। वहीं जब सुबह इलाके की तलाशी ली गई तब भारतीय क्षेत्र के अंदर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुएं से लगभग 400 मीटर दूर सरसों के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जो शव उन तस्करों के समूह में शामिल एक व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है, साथ ही मौके से धारदार हथियार बरामद हुआ है। शव की पहचान अरिफुल मंडल उर्फ ​​आर्य, पुत्र- अफजुद्दीन मंडल, गांव- शामकुर, जिला- झेनदाह, बांग्लादेश के रूप में हुई। वह पूर्व में सीमा पर तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था। शव को आगे की कार्रवाई के लिए थाना हंसखली को सौंप दिया गया है।