पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल और कई सामग्री बरामद किया गया है. जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था उसे भी पुलिस ने जब्त किया है.
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाया था कि उसकी किसी ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया है. महिला ने पुलिस को वायरल करने के आरोपी का नाम भी बताया था.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी सत्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. सत्यप्रकाश भी चैनपुर का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
सम्बंधित समाचार
चाकुलिया प्रखंड सभागार में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया
झारखंड में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 786 पद खाली, 173 नई बहाली से कितनी बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
गोड्डा कोर्ट में प्रेमी युगल की शादी में खलल! धर्म आ रहा आड़े पर दोनों साथ रहने को अड़े