दुमका का महारो पुल और उससे जुड़ी सड़क बदहाल स्थिति में है, जिसकी वजह से इस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दुमकाः शहर का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला महारो पुल अत्यंत जर्जर हो चुका है. पुल पर काफी गड्ढे हो चुके हैं. यहां तक की उसकी छड़ें बाहर आ चुकी है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इधर, महारो पुल से सौ-डेढ़ सौ मीटर दूर सड़क की स्थिति भी अत्यंत जर्जर है. सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों को देखकर यह कहा जा सकता है कि सरकार ने बिल्कुल इसे बदहाल स्थिति में छोड़ दिया है.
महारो पुल से हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. यह पुल दुमका को एक तरफ से देवघर से जोड़ता है. वहीं, दूसरी ओर देवघर भागलपुर से आने वाले लोग इस पुल को पार कर दुमका शहर में प्रवेश करने के साथ पश्चिम बंगाल के बीरभूम की ओर भी जाते हैं. जाहिर है इस उपयोगी सड़क और पुल की स्थिति के प्रति सरकार उदासीन है.
इस पुल और सड़क से आवागमन करने वाले लोग काफी परेशान हैं. उन्हें हमेशा इस बात का भय सताता है कि पता नहीं कब कोई हादसा हो जाए. लोग इस पर आने-जाने से भी कतराते हैं. झारखण्ड वाणी संवाददाता को लोगों ने बताया कि पुल की स्थिति काफी जर्जर है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है.
महारो पुल के जर्जर होने और इससे अगल-बगल के सड़कों की बदहाल स्थिति पर झारखंड वाणी संवाददाता ने उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की. उन्होंने जानकारी दी कि सड़कों की स्थिति से वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है. बहुत जल्द इसके लिए राशि का आवंटन होने वाला है और उसके बाद पुलों की स्थिति दुरुस्त की जाएगी.
किसी भी जिले की सड़क और पुल उस जिले के विकास का आइन होता है. दुमका में जिस तरह सड़कों और पुलों की स्थिति जर्जर हुई है इससे आसानी से यह कहा जा सकता है कि सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही है, उन्हें जनहित का ध्यान नहीं है. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द महारो पुल और उसके आसपास के सड़कों को दुरुस्त कराए.









सम्बंधित समाचार
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत शीश महल गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई