झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महाराष्ट्र सीएम को धमकी देने वाला शातिर शख्स गिरफ्तार, साहिबगंज पुलिस ने दी जानकारी

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को फोन से धमकी मामले में साहिबगंज के शातिर शख्स कृष्ण कुमार सिंह उर्फ सिद्धनाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र पुलिस भी साहिबगंज आई है.

महाराष्ट्र से वरीय पदाधिकारी ने इसकी सूचना दी और मोबाईल ट्रेस के आधार पर बिहार के पूर्णिया जिले से कृष्ण कुमार सिंह को गिरफ्तार किया.

साहिबगंजः महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को फोन से धमकी मामले में साहिबगंज के शातिर अपराधी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ सिद्धनाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स क्राइम ब्रांच दिल्ली का आईजी ए के सिंह बनकर धमकी देता था और आय से अधिक संपत्ति मामले में भयादोहन करता था
साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र पुलिस भी साहिबगंज आयी है. महाराष्ट्र से वरीय पदाधिकारी ने इसकी सूचना दी और मोबाईल ट्रेस के आधार पर बिहार के पूर्णिया जिले से कृष्ण कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. एसपी ने कहा कि वह शातिर ठग है और नकली आईजी बनकर लोगों को चुना लगाता था. वह आय से अधिक संपत्ति मामले का हवाला देकर भयादोहन करता था, कई बार सफल भी हुआ है. साथ ही वह विभिन्न शहरों में नाम बदलकर रहता था और लोगों को ठगने का काम करता था. एसपी ने कहा कि यह साहिबगंज के बड़हरवा में भी रहता था और इसका घर यूपी के बलिया में है. इसके पास कई कंपनी का मोबाईल, कई सिम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज पाए गए हैं. गिरफ्तार ठग चार शादी कर चुका है और पहले पुलिस की नौकरी करता था. नौकरी छोड़कर ठगी का काम करता था.