झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मगही भाषियों की एकजुटता पर जोर, जुबली पार्क में मगही भाषियों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया

मगही भाषियों की एकजुटता पर जोर, जुबली पार्क में मगही भाषियों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया

जमशेदपुर। मगही विकास मंच का मिलन समारोह रविवार को जुबिली पार्क में हुआ. समारोह की अध्यक्षता पूर्व डीएसपी आरिफ इमाम ने की. इसमें काफी संख्या में मगही भाषियों ने भाग लिया. इसमें वक्ताओं ने मगही भाषियों के विकास पर जोर दिया. मगही भाषा को राज्य की द्वितीय भाषा में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. समारोह में शामिल पटमदा कॉलेज के प्रो शालीग्राम मिश्रा ने कहा कि भाषा के विकास के लिए मगही भाषियों को एकजुट होने की जरूरत है. इसके लिए पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. मगही भाषियों को इस मंच से जोड़ा जायेगा. मंच की बैठक जल्द ही रांची में होगी. इसमें राज्य के मगही भाषियों का जुटान होगा. मंच के अध्यक्ष मो अलाउद्दीन सिद्दकी ने कहा कि चार फरवरी को मंच की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें काफी संख्या में मगही भाषी शामिल होंगे. मिलन समारोह में सचिव नील कमल शेखर, विक्रम सिंह, उपेंद्र पांडेय, शमशाद आलम, अजीत यादव, शंभु सिंह, बीरबल कुमार, मनोरंजन सिन्हा, भास्कर राय, चंदन कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.