

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित मेडिका अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज कराकर चली गई है। अब उसके संपर्क में आए डॉक्टर व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा न तो सैनिटाइज कराया गया है न ही सील किया गया है। जबकि मरीज का इलाज होने के साथ-साथ उनका डायलिसिस भी हुआ है। इसे लेकर कई डॉक्टर अस्पताल जाना भी बंद कर दिया है। वहीं, मेडिका ग्रुप के जनसंपर्क अधिकारी आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि गलत सूचनाएं फैलायी जा रही है। उनलोगों को जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिली तो पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही जो भी नियम-कानून है उसका पालन किया जा रहा है।


दरअसल, 14 जुलाई को एक किडनी की मरीज इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आई थी। इसके बाद उसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। साथ ही, उन्हें भर्ती कर उनका इलाज भी शुरु किया गया। 16 जुलाई को मरीज की छुट्टी हो गई। इसके बाद 17 जुलाई की शाम उसका रिपोर्ट का पता चला, जिसमें कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला की जांच बिष्टुपुर स्थित पैथ काइंड लैब में हुई है। चिकित्सक व कर्मचारियों का कहना है कि दूसरे सरकारी व निजी अस्पतालों में अगर पॉजिटिव केस मिल रहा है तो उसे सील किया जा रहा है। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है लेकिन, यहां अभी तक किसी का भी नमूना नहीं लिया गया है। जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी केबुल टाउन स्थित घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन दिलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल सार्थक पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी राजनीति करने से बचे- कैलाश झा भाजमो गोलुमरी मंडल अध्यक्ष
उलीडीह थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर डिमना मेन रोड से टाटा एस गाड़ी हुई चोरी मानगो में अपराध बेकाबू हो गया हैं == विकास सिंह
सोशल मीडिया की ताकत सात वर्षीय खुशवंत की आँखों के ऑपरेशन के लिए जुटे लगभग 2 लाख रुपये, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने की थी अपील