जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित मेडिका अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज कराकर चली गई है। अब उसके संपर्क में आए डॉक्टर व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा न तो सैनिटाइज कराया गया है न ही सील किया गया है। जबकि मरीज का इलाज होने के साथ-साथ उनका डायलिसिस भी हुआ है। इसे लेकर कई डॉक्टर अस्पताल जाना भी बंद कर दिया है। वहीं, मेडिका ग्रुप के जनसंपर्क अधिकारी आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि गलत सूचनाएं फैलायी जा रही है। उनलोगों को जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिली तो पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही जो भी नियम-कानून है उसका पालन किया जा रहा है।
दरअसल, 14 जुलाई को एक किडनी की मरीज इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आई थी। इसके बाद उसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। साथ ही, उन्हें भर्ती कर उनका इलाज भी शुरु किया गया। 16 जुलाई को मरीज की छुट्टी हो गई। इसके बाद 17 जुलाई की शाम उसका रिपोर्ट का पता चला, जिसमें कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला की जांच बिष्टुपुर स्थित पैथ काइंड लैब में हुई है। चिकित्सक व कर्मचारियों का कहना है कि दूसरे सरकारी व निजी अस्पतालों में अगर पॉजिटिव केस मिल रहा है तो उसे सील किया जा रहा है। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है लेकिन, यहां अभी तक किसी का भी नमूना नहीं लिया गया है। जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
सम्बंधित समाचार
जगरनाथ महतो मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार के निधन पर समाहरणालय सभागार में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गयी
कुष्ठ निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी अचिकित्सा सहायक, पी0एम0डब्लू तथा एम0पी0डब्ल्यू के साथ समीक्षात्मक बैठक
टाटा वर्कर्स यूनियन हाईस्कूल के सभाकक्ष में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी एमआईएस कोऑर्डिनेटर की बैठक आहूत की गई