जमशेदपुर – आज मदरसा बाग़ आएशा (मानगो में 74वें गणतंत्र दिवस मनाया गया | इस अफसर पर मुख्य अतिथि डीसीपीओ डॉ चंचला कुमारी भी मौजूद थी उन्होंने अपने हाथों से ध्वजारोहण किया
इस अवसर पर मदरसा बाग़ आएशा की (चेयर पर्सन) मोहतरमा जेबा कादिर ,जैनुल जहीद्दीन (इवेंट ऑफिसर)के हाथों से डा चंचला कुमारी डीसीपीओ को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया अमीना खातून( सेक्रेटरी), अली मुस्सियांब रज़ा (को- अडिनेटर) और गुलाम मुस्तफा(जेआर एक्सक्यूटिव)भी मौजूद थे|
इस मौके पर मदरसा बाग़ आएशा में स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी पर वर्कशॉप के द्वारा हुए एक महीने का अरेबिक कैलीग्राफी जिससे मदरसा की टीचर नौसीन परवीन ने 22 बच्चियों को सिखाया और उसका कल परीक्षा हुआ| जिसमें तीन बच्चियों ने जीत हासिल की|
पहले स्थान पर उम्मे कुलसुम ,दूसरे स्थान पर अफसरा खातून, तीसरे स्थान पर एलिजा माहीन ने जीत हासिल की
इस प्रमाण पत्र को डीसीपीओ डॉ चंचला कुमारी ने अपने हाथों से बच्चियों को पुरस्कृत किया
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर