जमशेदपुर के परसुडीह थाना इलाके में एक मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग है, जिसके खिलाफ पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के बाद आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक साढ़े 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने नाबालिग लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है और आरोपी नाबालिक लड़के को बाल गृह में रखा गया है.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले परिवार में साढ़े 3 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाला 11 साल के बच्चे ने दुष्कर्म किया. घटना 4 नवंबर की है पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि वह किराए के मकान में रहती है और पड़ोस में रहने वाला 11 वर्षीय बच्चा अक्सर उसके घर आना-जाना किया करता था. 4 नवंबर के दिन बच्ची के रोने का कारण पूछने पर मामले का खुलासा हुआ.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल में बच्ची का मेडिकल जांच कराया है. साथ ही पीड़िता की मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और घटना को अंजाम देने वाले 11 वर्षीय नाबालिग बच्चे को बाल गृह में रखा गया है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया