

कानपुर: कोरोना वायरस ् संक्रमण को फैलने से रोकने के मद्देनजर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना जरूरी है. लेकिन कुछ लोग वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बावजूद कोरोना से जुड़ी सावधानियां बरतने को तैयार नहीं है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल कानपुर के बेकनगंज इलाके में पुलिस नाके पर चेकिंग कर रही थी,इस दौरान बिना मास्क लगाए एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था। जैसे ही पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा वो अपना बकरा छोड़कर भाग गया।


फिर लावारिस हालत में बकरे को देखकर पुलिस उसे जीप में लादकर थाने में ले आई,बाद में बकरे के मालिक के थाने में पहुंचने पर उसे मास्क पहनने की चेतावनी देकर बकरा उसके हवाले कर दिया गया।




सम्बंधित समाचार
खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” रिलीज
फिल्म डार्लिंग के बाद अब “मांग भरो सजना” में नजर आएंगे राहुल शर्मा, शूटिंग 29 अगस्त से
‘देवरा’ में बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे सैफ अली खान…..फिल्म का फर्स्ट लुक जारी….!