झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया

मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया

*करमा मेडिकल कॉलेज की नींव, प्रयोग में किये गये सामग्री की गुणवत्ता का जांच करने का निर्देश*

*15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे- मंत्री बन्ना गुप्ता

कोडरमा- बन्ना गुप्ता मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा आज करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण में लगाये जा रहे सामग्री का जायजा लिया उन्होंने भवन की नींव, भवन निर्माण में प्रयोग की गयी छड़ की गुणवत्ता को जांच करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में प्रयोग की गयी छड़ को प्रयोगशाला में भेज कर इसकी गुणवत्ता जांच करें। इसके साथ-साथ करमा मेडिकल कॉलेज के पूरे प्राकल्लन की समीक्षा करने की बात कही। इस हेतु उपायुक्त कोडरमा को जांच दल गठन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार और अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।