झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह फैसला लिया है कि प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. 28 जुलाई को इसका शुभारंभ किया जाएगा. इसी क्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की है.
रांची: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के बीच राज्य के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि रिम्स रांची में 28 जुलाई से प्लाज्मा थेरेपी कर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.
झारखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह फैसला लिया है कि प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 28 जुलाई को इसका शुभारंभ करेंगे. इसी क्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा व्यक्त की है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और वर्तमान में कोरोना को हराकर घर लौटे हैं. मंत्री ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी कोरोना संक्रमित के इलाज में काफी मददगार साबित हो रही है, कई राज्य इस पद्धति से इलाज भी कर रहे हैं और अब झारखंड में भी इस पद्धति से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. मंत्री ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीज को उनके प्लाज्मा की जरूरत होगी तो वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ब्लड ग्रुप ए निगेटिव है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 786 पद खाली, 173 नई बहाली से कितनी बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
गोड्डा कोर्ट में प्रेमी युगल की शादी में खलल! धर्म आ रहा आड़े पर दोनों साथ रहने को अड़े
गिरिडीह में ग्रामीणों का हंगामा और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, धनेश्वर महतो की मौत मामले में कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष