जमशेदपुर: मानगो नगर निगम अंतर्गत उलीडीह एवं बालीगुमा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 19 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। यह कार्यक्रम कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थिति में कराया गया। गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर लाभुक काफी उत्साहित दिखे तथा आवास निर्माण को लेकर लाभुकों ने जिला प्रशासन तथा सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपना आशियाना होने का सपना आज पूरा हो गया। कार्यक्रम में नगर प्रबंधक दिनेशवर यादव , अनय राज, पी एम सी श्रीनिवास राव तथा अन्य उपस्थित थे ।









सम्बंधित समाचार
सांसद बिद्युत वरण महतो ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर बिष्टुपुर स्थित सांसद कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया
टेल्को स्थित हुडको डैम पर सर्वोदय समिति जमशेदपुर का वन भोज सह वार्षिक आम सभा का आयोजन संपन्न हुआ
आदित्यपुर सहारा गार्डन सिटी में झंडोतोलन के बाद सार्वजनिक सरस्वती पूजा का अयोजन किया गया