झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो नगर निगम में फुटपाथ दुकानदारों को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान

जमशेदपुर:कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गगराई के निर्देशानुसार आज मानगो नगर निगम अंतर्गत महात्मा गांधी स्कूल में पीएम स्वनिधि योजना के तहत आज से 5 दिनों (28 Aug तक) के लिए लगाए गए आधार कार्ड के कैंप में लगभग 533 फुटपाथ विक्रेताओं का आधार लिंक का कार्य आरंभ किया गया। साथ ही आधार कैंप के साथ-साथ बायोमेट्रिक कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें बायोमेट्रिक के साथ फुटपाथ विक्रेताओं का आवेदन को ऑनलाइन इंट्री कराया जा रहा है ताकि फुटपाथ दुकानदारों का आवेदन बैंकों के पोर्टल पर प्रदर्शित हो सके साथ ही उनको इस योजना का लाभ मिल सके। नए फुटपाथ विक्रेताओं को फुटपाथ विक्रेता पहचान पत्र वितरण किया गया एवं प्रतिदिन इंट्री के आधार पर फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गगराई, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, सीओ मनोज खाखा, नंदी पूर्ति, ललिता लंगूरी, एवं सीआरपी शीला देवी मनोरमा देवी होली कालुंदिया पुष्पा देवी गायत्री नायक रोमानी हासदा आदि उपस्थित थे।