झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो नगर निगम अंतर्गत 1400 सौ से ज्यादा मतदाताओं वाले बूथों में से संबंधित बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया

मानगो नगर निगम अंतर्गत 1400 सौ से ज्यादा मतदाताओं वाले बूथों में से संबंधित बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अब्सेंट,शिफ्टेड और डेथ की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है बूथ के अनुसार संख्या निर्धारित करते हुए ए एस डी वोटर का सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बीएलओ से प्राप्त अब्सेंट,शिफ्टेड और डेथ वाले मतदाताओं का सूची को सभी सार्वजनिक जगहों पर प्रकाशित किया जाएगा
सात दिनों के पश्चात उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करने संबंधी कार्रवाई की जाएगी
बैठक में आए हुए बीएलओ को दस दिनों के भीतर नंबर 201 206 230 251 260 264 266 272 277 279 294-295 299 301 303 बूथों का ए एस डी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
अंचलाधिकारी मानगो एवं कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम के द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन कर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एवं आधार से मतदाता सूची के लिंक करने के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा आधार लिंक करने संबंधी कार्यों में जिन बीएलओ का संख्या एक सौ से कम है उन सभी बीएलओ को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। ऐसे लगभग 64 बीएलओ हैं जिनका परफॉरमेंस में सुधार नहीं हो रहा है।इस अवसर पर कार्यालय कर्मी एवं बीएलओ उपस्थित थे।
*=============================*