झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो में बारिश के बाद उलीडीह का देशबंधु लाइन फिर हुआ जलमग्न नारकीय स्थिति में जी रहे हैं देशबंधु लाइन के निवासी

मानगो में बारिश के बाद उलीडीह का देशबंधु लाइन फिर हुआ जलमग्न नारकीय स्थिति में जी रहे हैं देशबंधु लाइन के निवासी. भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना ने कहा अब मानगो नगर निगम के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करेंगे

जमशेदपुर -मानगो आई तेज बारिश के बाद उलीडीह का देशबंधु लाइन हमेशा की तरह जलमग्न हो गया. रामनवमी पर्व के दिन भी बारिश का पानी गंदगी और कुड़े- कचड़े से भरे नाला से ओवरफलो होकर स्थानीय लोगों के घरों में प्रवेश कर गया और लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया.
भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना ने स्थल पर जाकर स्थिति को देखा. श्री सक्सेना ने कहा की मानगो नगर निगम की अनदेखी के कारण उलीडीह के देशबंधु लाइन में बारिश आने के तुरंत बाल जलजमाव हो जाता है. यहाँ स्थित नालियों की नियमित सफाई नहीं होने और नालों के बनावट गलत होने के कारण ऐसी स्तिथि उत्पन्न होती है. प्रेम सक्सेना ने मानगो नगर निगम को चेतावनी दी की उलीडीह के विभिन्न इलाकों में स्थित बड़े नालों की नियमित साफ सफाई, रखरखाव और आधुनिकीकरण नहीं होने पर मानगो नगर निगम के खिलाफ जल्द आंदोलन का बिगुल फुकेंगे और स्थानीय निवासियों के सहयोग से यहाँ के सभी नालों से निकलने वाले सारे कचड़े को इकठ्ठा कर मानगो नगर निगम कार्यालय के सामने डंप करके अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो उलीडीह मंडल महामंत्री गणेश शर्मा, अभिजीत सेनापति, राहुल प्रसाद, प्रदीप महापात्रा, माना महापात्रा एवं देशबंधु लाइन निवासी उपस्थित थे.