

जमशेदपुर: अपनी प्रेमिका से शादी नहीं कर दूसरी युवती से शादी करने के कारण प्रेमिका ने अपने प्रेमी तारकनाथ मंडल की हत्या महज नौ हजार रुपये में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में करा दी। इसके बाद हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए शव को हाथियाडीह जंगल में फेंकवा दिया। शव को आदित्यपुर थाने की पुलिस ने 21 जुलाई को बरामद किया था ।


दरअसल, मानगो थाने में तारकनाथ मंडल के लापता होने की शिकायत 20 जुलाई को दर्ज की गई थी। वह मानगो टीचर्स कॉलोनी रोड नंबर एक का रहनेवाला था। मानगो थाने की पुलिस जांच करते हुए हत्या में शामिल प्रेमिका करुणा महतो व हत्या करने वाले रमेश कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने हत्या में संलिप्तता भी स्वीकार ली है। चूंकि शव आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बरामद किया गया था, इस काटण आटोपितों को आदित्यपुर थाने को सौंप दिया गया। मानगो थाने की पुलिस ने तारकनाथ मंडल की मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला। इस आधार पर सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र की एक महिला करुण महतो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उससे अंतिम बातचीत मोबाइल पर हुई थी। कड़ाई से पूछताछ में उसने सच्चाई उगल दिया।


युवती ने बताई ये कहानी

युवती ने बताया कि तारकनाथ मंडल से प्रेम संबंध था, पर तारकनाथ ने मार्च में घाटशिला की एक युवती से शादी कर ली। बावजूद उससे बातचीत करता रहा। आना-जाना भी करता था। 20 जुलाई को उसने मोबाइल पर कॉल कर उसे आदित्यपुर में बुलाया। रात में रस्सी से गला घोटकर हत्या करा दी। उसके कहने पर रमेश कुमार और दो अन्य ने हत्या की। रमेश को नौ हजार रुपये हत्या के एवज में दिए।



सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त