झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंदिर विवाद मामले में चिंटू सिंह को मिली जमानत

मंदिर विवाद मामले में चिंटू सिंह को मिली जमानत

जमशेदपुर – मंदिर प्रकरण मामले में जिसमें सरयू राय और चिंटू सिंह के विवाद में मंदिर निर्माण के समय चिंटू सिंह और पुलिस अधिकारी से बहस हो गई थी जिला प्रशासन ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामला दर्ज किया था
इस मामले में आज चिंटू सिंह को साकची थाना गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में प्रस्तुत किया लेकिन पूर्व से अधिवक्ताओं जिसमें मुख्य रूप से प्रकाश झा, सी बी ओझा, राजेश जयसवाल, प्रभात शंकर तिवारी, आनंद ओझा, पप्पू उपाध्याय, पवन तिवारी, समेत दर्जनों खड़े होकर जमानत की अर्जी लगाई और आखिरकार जमानत मिली
इस संबंध में चिंटू सिंह ने बताया की मंदिर विवाद मुद्दे पर वेवजह लोग परेशान कर रहे हैं और इस तरह के घृणित कार्य करने वाले हिंदू और मंदिर विरोधी हैं लोग झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर मुझे और हिंदू समर्थन में खड़े होने वाले बदनाम करने और जेल भेजवाने की गंदी साजिश कर रहे हैं लेकिन मुझे आस्था पर पूर्ण विश्वास है और सत्य की जीत हुई ।