पुणे:मां इतनी असंवेदनशील और क्रूर कैसे हो सकती है कि वह अपनी ही बेटी की जान ले ले। महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला ने अपनी चार साल की बेटी की बेरहमी से हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह शरारती थी। पुणे के पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने आरोपी महिला को बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसी एएएनआई के मुताबिक, पुणे पिंपरी चिंचवड में एक महिला ने अपनी 4 साल की बेटी की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने पति को बताया कि बच्चा शरारती था और उसे समस्याएं दे रहा था, इसलिए उसने दीवार पर उसका सिर मारा और गला दबाकर के मार डाला। यहा जानराकी पिंपरी चिंचवड पुलिस ने दी है। पिंपरी चिंचवड पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे आगे की पूछताछ होगी और फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर