आदित्यपुर। आज दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति मां भवानी यूथ क्लब के द्वारा दुर्गा महोत्सव 2020 हेतु पूजा पंडाल निर्माण के निमित्त भूमि पूजन संपन्न किया गया।
इस बार दुर्गा पूजा कोबिट नियमों का अनुपालन करते हुए मनाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है। परंतु सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी होने के कारण श्रद्धालुओं की श्रद्धा पूजा कमेटी से जुड़ी हुई है एवं स्थानीय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो उसके लिए सामान्य पंडाल का निर्माण समिति के द्वारा करवाया जाएगा।
समिति के द्वारा 25 * 40 फुट का पंडाल दुर्गा पूजा के निमित्त निर्माण करवाया जा रहा है !साथ ही श्रद्धालुओं के लिए इस बार पूजा पंडाल में प्रवेश एवं अन्य कार्यों हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अजय सिंह जी ,समाजसेवी प्रकाश ओझा जी ,एस डी मिश्रा जी ,वीरेंद्र तिवारी जी, अरविंद प्रसाद जी पंकज कुमार ओमेंद्र सिंह सरबजीत प्रसाद जी ,छोटू राय जी, प्रकाश मंडल जी सिद्धेश्वर उपाध्याय जी संतोष पांडे विनय कुमार झा प्रवीण कुमार पांडे उज्जवल पांडे सानू सिंह रामविचार राय अमन सिंह डीएन प्रसाद राजेंद्र सिंह विनोद सिंह पूजा कमेटी के लाइसेंसी प्रवीण पांडेय समेतसमिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा