जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्तर की संस्था ‘कर्ण कायस्थ महासभा’ द्वारा जमशेदपुर की बाल कलाकार ‘दिव्य रत्न’ का 2 अगस्त 2020 को फेसबुक में जीवंत प्रसारण किया गया। दिव्य रत्न के साथ तबला पर संगत किए तबला वादक नीतीश भट्ट ने।
दिव्य रत्न ने मैथिली के अलावा बांग्ला, भोजपुरी, संबलपुरिया, शास्त्रीय संगीत और सूफी संगीत गाकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया।
गौरतलब है कि दिव्य रत्न और नीतीश भट्ट दोनों आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के बाल कलाकार हैं।
दिव्य रत्न ने अब तक कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। इसमें ‘आज’ संस्था, ललित नारायण मिश्र संस्था, ‘हर हर महादेव’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम और कई अन्य बड़े कार्यक्रमों में अपनी संगीत की प्रस्तुति दी है।
सम्बंधित समाचार
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में 29 मार्च 2023 को हुआ पी आई एल में सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने एक महीना के अंदर उपायुक्त को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निर्माण करा कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा
मारवाड़ी समाज के पवन शर्मा रानीकुदर निवासी की दोनों आँखों की रोशनी चली गई है और उनकी पत्नी घर-घर जाकर खाना बनाती है। उनके एक मात्र लड़के की पढ़ाई के लिये पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कर्मठ कार्यसमिति सदस्य कमलेश अग्रवाल की तत्परता से श्री पवन शर्मा के परिवार को साकची शिव मंदिर के पवित्र प्रांगण में 41,000 रुपए सौपें गए