झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

माई दरबार और युवा शक्ति टीम ने निःशुल्क पूजन सामग्रियों का किया वितरण

बागबेड़ा में माई दरबार सेवा संघ एवं युवा शक्ति टीम के संयुक्त तत्वावधान में छठ महापर्व के व्रतियों के मध्य से निःशुल्क पूजन सामग्रियों का वितरण हुआ। बुधवार शाम बागबेड़ा के डीबी रोड में लगभग डेढ़ सौ व्रतियों के मध्य निःशुल्क सेवा दी गई। इस दौरान साड़ी, नारियल, गागल, फल, सूप एवं पूजन सामग्रियों के पैकेट तैयार कर वितरित हुए। निःशुल्क वितरण सेवा में सोनू सिंह, पवन ओझा, धनंजय सिंह, शुभांशु, अभिषेक ओझा, राहुल, विशाल, सूरज ओझा, संदीप सिंह, कोची, रोहन, सोनू मिश्रा, अमित सिंह, गौरव सिंह, चंदन माथे, रहीस, रोहित, सुभम पांडेय, प्रतीक तिवारी, संतोष ठाकुर का विशेष योगदान रहा।