सरायकेला में घरेलू कामकाजी महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग उन्हीं के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद महिलाओं ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सरायकेला: घरेलू कामकाजी महिलाओं को एक लाख तक लोन दिलाने के नाम पर 3-3 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. मामले में फरार चल रहे माइक्रो फाइनांस, माइक्रो क्रेडिट कंपनी के प्रतिनिधि को महिलाओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
बता दें कि माइक्रो क्रेडिट कंपनी के प्रतिनिधि अभय कुमार ने 4 महीने पूर्व घरों में साफ-सफाई का काम करने वाली कुल 12 महिलाओं से 36 हजार रुपए, 1 लाख तक लोन दिलाने के एवज में लिए थे. महिलाओं से पैसे लेने के बाद आरोपी अभय कुमार फरार चल रहा था. इस बीच स्थानीय कुछ महिलाओं ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार चल रहे माइक्रो क्रेडिट के प्रतिनिधि अभय कुमार को बाजार में देखा, जिसके बाद महिलाओं ने फौरन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इधर, लोन के नाम पर ठगी कर फरार चल रहे युवक अभय कुमार ने बताया कि दिल्ली स्थित माइक्रो क्रेडिट कंपनी के माध्यम से उसने कुल 12 महिलाओं से तकरीबन 36 हजार लिए थे. आगे लोन की प्रक्रिया की जा रही थी. इस बीच लॉकडाउन लग गया और लोन प्रक्रिया भी रुक गई. युवक ने बताया कि अब दिल्ली कंपनी के अधिकारी उसका फोन नहीं उठाते, न ही लोन संबंधित कोई जानकारी दी जा रही है.पुलिस हस्तक्षेप किए जाने पर आरोपी युवक ने सभी महिलाओं से लोन के एवज में लिए गए रुपए लौटाने की बात कही है. युवक ने बताया कि वह नवंबर तक सभी लोगों के पैसे चुकता कर देगा. इधर, पुलिस के दबाव के बाद युवक ने लिखित बॉन्ड भी साइन किया है.
सम्बंधित समाचार
सांसद विद्युत वरण महतो ने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के उदघाटन होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए जुगसलाई ,बागबेड़ा ,हरहरगुट्टू एवं घाघीडीह सहित पूरे शहरवासियों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जनता से किया हुआ एक वादा आज साकार हुआ है
भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य देवेंद्र सिंह ने आज सोनारी स्थित मेरीन ड्राइव दोमुहानी नदी के नजदीक बड़े पैमाने पर कचरा का डंपिंग किया जा रहा है इसमें हॉस्पिटल के केमिकल एवं गंदी सामग्रियां सम्मिलित है इस क्षेत्र का दौरा किया
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक सेवा समिति, निर्मल नगर, भुइँयाडीह जमशेदपुर के द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया