लखीसराय,अजय कुमार। शनिवार को रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय शरमा में मतदाता जागरुकता के लिए रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लखीसराय के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा 18 वर्ष उम्र पूर्ण कर चुके सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से कहा कि लोकतंत्र में वे सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आने वाले चुनाव में मास्क पहनकर वोट डालने जाने के लिए उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई। सभी प्रखंड में रविवार को प्रखंड स्तरीय अभियान चलाकर मतदाताओं का नाम सूची में नाम जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। निर्वाचन के जिला आइकॉन अमित कुमार ने अपने मनमोहक अभियान गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उत्कर्ष रंगोली बनाने वाली जीविका दीदी प्रियंका कुमारी एवं सोनी कुमारी तथा मेहंदी कार्यक्रम में श्रुति कुमारी, दीपाली कुमारी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अपर समाहर्ता इबरार आलम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रेमलता कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अनुपमा कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, डीएम के ओएसडी ब्रजेश विकल, रामगढ़ चौक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, अंचल अधिकारी अमर कुमार शर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता रंजन, रामगढ़ चौक जीविका परियोजना प्रबंधक अंजलीना कुजूर आदि लोग उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जदयू में शामिल पटना में सदस्यता ग्रहण की
विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, कहा- तेजी से बदल रही है झारखंड की डेमोग्राफी
ट्रिपल हत्या से सनसनी, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका सहित तीन की कर दी हत्या