लोहरदगा में एक ट्रक गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लोहरदगा: जिले के कुडू थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. कुडू थाना क्षेत्र से एक ट्रक गांजा बरामद किया गया है. यह गांजा ओडिशा से बिहार भेजा जा रहा था. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया