झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लोहरदगा में लैब टेक्नीशियन निकला कोरोना पॉजिटिव, लैब हुआ सील

लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग का लैब टेक्नीशियन संक्रमित पाया गया है. इससे फिलहाल कोरोना वायरस जांच प्रभावित हो सकती है. बता दें कि अगले तीन दिनों तक कोरोना वायरस से संबंधित जांच प्रभावित हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग में फिलहाल हड़कंप मचा हुआ है.

लोहरदगा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ चुकी है. लोहरदगा में अगले तीन दिनों तक कोरोना वायरस से संबंधित जांच प्रभावित हो सकती है. लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग का कोरोना वायरस लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से लैब को अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही कोरोना जांच से संबंधित सभी कर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसे में अब फिलहाल तीन दिनों तक कोरोना वायरस की जांच प्रभावित हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग विकल्प के तौर पर विचार विमर्श कर रहा है.
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 9 मामले सामने आए हैं. इसमें स्वास्थ्य विभाग का लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिलहाल जांच को रोक दिया गया है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र से एक प्रवासी मजदूर संक्रमित पाया गया है. वहीं एक सेना का जवान भी संक्रमित मिला है.
स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन के संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सबसे बड़ा सवाल उठने लगा कि अगले तीन दिनों तक जांच कैसे होगी. इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को समीक्षा करेगा. शहर में लगातार मिल रहे कोरोना वायरस संक्रमित लोगों और उनके संपर्क में आए हुए लोगों के साथ प्रभावित लोगों की जांच को लेकर व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. जिले में संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 260 पहुंच चुकी है. जिसमें से आधे से ज्यादा लोग शहरी क्षेत्र के हैं. फिलहाल जिले में 140 सक्रिय मामले हैं. सूबे में कोरोना संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत हो
चुकी है. वहीं, एक व्यक्ति ने कोविड-19 सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया था.