जमशेदपुर- ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ।
सभी सखियां-सहेलियां मिथिला के पारंपरिक परिधान (विशेषकर हरे रंग की) में सावन मिलन समारोह में उपस्थित हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत डेज़ी ठाकुर ने पारंपरिक गोसाउनिक गीत “जय जय भैरवी” गाकर की। तत्पश्चात मैथिली लोक गीतों जैसे “गौरी गीत”, “कोहबर गीत” “महादेव नचारी आदि से माहौल गुंजायमान रहा। आपसी परिचय के पश्चात गीत-संगीत के साथ सहेलियों ने थिरकना शुरू किया। कई सहेलियां सेल्फी, रील आदि में व्यस्त दिखाई दीं।
भोजनादि प्रकरण में गोल-गप्पे, जलेबी, पकौड़ी, कचौरी, चाय-ठंडा, समोसे की उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी। सभी सहेलियां उत्साह से स्टॉलों पर काफी समय तक खाती-पीतीं मस्ती करती दिखीं।
विदाई के समय में सभी सखियों को सोविनीयर के रूप में एक पैकेट दिया गया जिसमें सुहाग के प्रतीक “लाह की चूड़ी,बिंदी, सिंदूर, मेहंदी आदि” रखे हुए थे।
ज्ञातव्य हो कि संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहण सुचारू रूप से करते हुए महिला संभाग के उचित संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास करती रहती है। महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ भाग लेने की प्रवृत्ति विकसित करने के लिए ऐसे आयोजन किये जाते रहते हैं।
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य कार्यकारिणी के राजीव ठाकुर, अशोक झा पंकज, विक्रम आदित्य सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
हर हर महादेव सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शहर के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आगामी 19 अगस्त को आयोजित अंतिम सोमवारी भजन संध्या कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया